About us

Welcome to samachardoot.com

Samachar Doot बदलते हुए भारत के साथ कदम मिलाते हुए पत्रकारिता के माध्यम भी वक्त के साथ बदलता रहा है। इसी के फलस्वरूप samachaardoot.com ने नए विचारों और नई सोच का साथ दिया है और कभी पिछड़ेपन का समर्थन नहीं किया। पाठकों से उसी भाषा में बात करता है जो भाषा आम पाठक समझता है। samachaardoot.com वेबसाइट का मकसद देश के हर आदमी तक पहुंचकर देश के हिंदी की सबसे तेज़ और लोकप्रिय वेबसाइट बनना है। यह निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारों का समूह है, इस वेबसाइट के जरिए ऐसे पत्रकारों को निःशुल्क एक माध्यम दिया जाता है, जहां बेबाकी से खबर प्रकाशन कर जनमानस की समस्या को दूर करने हर संभव प्रयासरत है।

Thank you for visiting our site samachaardoot.com

Have a good day !

Back to top button
error: Insight Corporation