गरियाबंद : तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 20 जनवरी की मुठभेड़ का खौफ!

गरियाबंद। पांच-पांच लाख के इनामी तीन नक्सलियों ने पुलिस लाइन में आत्मसमर्पण कर दिया। IG अमरेश मिश्रा और SP निखिल राखेचा की मौजूदगी में हुए इस सरेंडर ने नक्सलियों की कमजोर होती स्थिति को साफ कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दिलीप उर्फ संतु (एसडीके एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर), मंजुला उर्फ लखमी (एसडीके एरिया कमेटी की एक्शन टीम मेंबर), सुनीता उर्फ जुनकी (बरगढ़ एरिया कमेटी सदस्य) तीनों हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे। संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ सरेंडर किया। 20 जनवरी 2025 को 16 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद माओवादी संगठनों में दहशत फैल गई थी। इस मुठभेड़ में संतु के सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद से नक्सली डरे हुए हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट रही है। अब सवाल यह है कि आगे कितने नक्सली सरेंडर करेंगे या मुठभेड़ में ढेर होंगे ?