
रायपुर। परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ग्राम टेकारी में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल द्वारा आए दिनों बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनके प्रतिभा को भी निखारने का कार्य आए दिन प्रतियोगिता के माध्यम से करता रहता है। आप को बता दें,आज कल स्कूलों की भीड़ में एक अलग पहचान बनाने वाला स्वामी विवेकानंद स्कूल में देखने को मिला। जहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा अनुशासन,बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेलकूद,मनोरजन की व्यवस्था देखने मिली, जिससे बच्चों के मन में पढ़ने को लेकर जिज्ञासा भी बढ़े इसी उद्देश्य के साथ स्कूल की संचालिका ऊषा श्रीवास ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्कूल का जैसा नाम है वैसी ही शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों के प्रतिभा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेलकूद भी जरूरी है जिसे लेकर आए दिन बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल द्वारा तरह तरह से किया जाता है।
इसी कड़ी में आज पीएम आवास दलदल सिवनी में बच्चों के ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को स्कूल की तरफ से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि समय समय पर स्कूल की तरफ से बच्चों की प्रतिभा के साथ साथ उनके स्वास्थ और मनोरंजन को लेकर प्रतियोगिता स्कूल द्वारा कराया जाता है जिससे बच्चों में स्कूल आने के साथ साथ बच्चों का मन पढ़ाई में भी लगता है।