
कबीरधाम। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। यह घटना थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर, गोदना रिसॉर्ट के सामने दिनांक 10.03.2025 को लगभग 3:00 बजे हुई। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका श्रीमती विंध्या बाई छेदावी की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और वह पैरालिसिस से पीड़ित थी। उनकी बेटी गायत्री धुर्वे अपने पति मुकेश धुर्वे से विवाद के कारण पिछले चार वर्षों से अलग रह रही थी और मोहम्मद कासिम के साथ रह रही थी। आज दोपहर लगभग 15:00 बजे, मोहम्मद कासिम ने नशे में मृतका के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।