
गरियाबंद। जिले के ग्राम बरेठिन कोना में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर और जिला आबकारी टीम ने अवैध शराब निर्माण अड्डे पर छापा मारा। जंगल में छिपी कई जगहों पर भट्टियों से 5 हजार किलो महुआ लाहन और 210 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जप्त की गई सभी सामग्री की कुल कीमत लगभग 02 लाख 92 हजार रुपये आंकी गई। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब जब्त कर ली गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(च) और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।