धान खरीदी केंद्र बसदेई में भारी भ्रष्टाचार, नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा काम, किसानों से कराया जा रहा हमाली

सूरजपुर। धान खरीदी केंद्र में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, समिति में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बोरी ढ़ोने का काम कराया जा रहा है वही समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों से धान की बोरी पलटी, सिलाई , व तौल से लेकर स्टेक में बोरा छल्ली का कार्य कराया जा रहा है। दरअसल पुरा मामला सूरजपुर जिला के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति बसदेई धान खरीदी केंद्र का है जहां पर समिति प्रबंधक के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के छोटे – छोटे बच्चों से धान का बोरी ढ़ोने का कार्य कराया जा रहा है। जहां पर समिति प्रबंधक के द्वारा बाल अपराध अधिनियम का खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है। धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आये किसानों ने बताया कि समिति के द्वारा हमें धान की बोरी से पलटने , तौलने,बोरी सिलाई एवं स्टेक में छल्ली लगाने के लिए लेबर नहीं दिया गया। हम लोग अपना खुद का लेबर ला कर धान का बोरी पलटी ,तौलाई ,बोरी सिलाई से लेकर स्टेक में धान की बोरी छल्ली लगाने का काम करा रहे हैं। वहीं किसान का काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम लोगों किसान की तरफ से काम करने के लिए लाया गया हैं और हमारा मजदूरी पैसा किसान ही देगा। जब कि सभी समितियों में पहले से ही धान की बोरी पलटने , तौलने, बोरी सिलने, स्टेक में छल्ली लगाने, हमाली का काम करने के लेबर रखा गया है, जिसका पैसा शासन से आता है।
वही महिला किसान से मीडियाकर्मियों के द्वारा पुछताछ किया जा रहा था उसी समय समिति के कर्मचारी के द्वारा महिला किसान को बाईट देने से मना करते हुए किनारे ले जाया गया।