आम रास्ता को अवरुद्ध करने वालो की खैर नहीं : भास्कर शर्मा
नवागढ़ थाने मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सौरभ तिवारी@नवागढ़। जिले के नवागढ़ थाना में होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने नवागढ़ थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक नवागढ़ थाना में आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने सभी गांव से आए हुए नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियो को समझाइस देते हुए बताया कि अपने-अपने गांव में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ा की शिकायत मिलने पर तत्काल नवागढ़ थाना को सूचित करें। शराब पीकर क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा चाहे कोई भी हो। नवागढ़ थाना क्षेत्र के सभी गांवो में पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी नियमित गश्त करेगी। किसी भी तरह की हुडदंगियों के खिलाफ तत्काल सूचना नवागढ़ थाने में दे, सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को थाना प्रभारी के द्वारा सभी बीट प्रभारी का नंबर दिया गया है। थाना प्रभारी शर्मा के द्वारा बताया गया कि हरे भरे पेड़ों कोई नुकसान ना पहुंचाएं एवं आम रास्तों पर सड़क जाम कर आवागमन को अवरुद्ध न करें, सड़क पर रास्ता रोकने पर पर एवं पेड़ों को काटने पर संबंधित हो खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति की बैठक में ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच शिवेंद्र प्रताप सिंह, जगमहत सरपंच मोनिका प्रशांत सिंह, अवरीद सरपंच गीता श्याम धीवर, अनुसूईया नवीन खांडेकर, होरीलाल पटेल देवरी अरविंद सिंह राणा तेंदुआ सरपंच, अशोक कश्यप गिद्धा सरपंच, सीमा श्रीकांत जनपद सदस्य, संजय टंडन, कुलदीप खुटे, अमन राजपूत, श्याम शांते,चंद्रशेखर पटेल, बलराम यादव, जनक कश्यप,टुकेश्वर डडसेना, अनिल कुर्रे, रमेश भारद्वाज, प्रेमलाल दिवाकर, मथुरा केशी, भुवनेश्वर राठौर, संतोष करकेट्टा, रमेश एक्का, प्रमोद साहू, राजेश यादव सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे।
तीन सवारी बाइक पर धूम मचाने वाले सावधान
नायब तहसीलदार पंकज बघेल ने सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंचों को कहा कि यहां से जाने के बाद अपने-अपने ग्राम पंचायत में मीटिंग ले एवं सभी पालकों को सूचित करें कि नाबालिकों के द्वारा तीन सवारी धूम मचाने वाले बाइक अपने बच्चों को ना दें एवं किसी भी तरह के बाइक में लापरवाही ना बरते हैं। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में पालकों एवं नाबालिग वाहन चालकों को छोड़ नहीं जाएगा। सभी को यतायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।