मनोरंजन
34 साल बड़े एक्टर संग ‘फूहड़’ डांस स्टेप्स, ट्रोल हुई एक्ट्रेस, सफाई में कही ये बात

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने गाने ‘दबीड़ी-दबीड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘डाकू महाराज’ में 34 साल बड़े एक्टर के साथ काम करने और इस सॉन्ग में डांस स्टेप्स को लेकर उर्वशी रौतेला ट्रोल्स के निशाने पर हैं। अब इस पर खुद अभिनेत्री ने खुलकर बात की है और अपनी सफाई पेश की है।